नाम : प्रवीण कुमार सचान
पद : पूर्व ज़ोनल परिवेक्षक ( सूचना का अधिकार टास्क फोर्स) लखनऊ
Innovators Number : 71182991
प्रवीन कुमार सचान एक सामाजिक नवप्रर्वतक हैं। प्रवीन कुमार ने सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत सूचनाऐं मांग कर समाज के लिए नये-नये कार्य करते रहते है। उनके द्वारा अभी तक 1259 करोड़ 33 लाख 36 हजार रुपये तक का कार्य किया जा चुका है ।
प्रवीन कुमार ने बताया कि वह ग्रामीण आंचलों के गांवों से जुड़े रहते हैं और वहां पर सुविधाओं के लिए अपने द्वारा कार्य कराते रहते हैं। इसका उपयोग मुख्य रूप से भ्रष्टाचार के खिलाफ 2005 में एक अधिनियम लागू किया गया जिसे सूचना का अधिकार यानी आरटीआई कहा गया. इसके अंतर्गत कोई भी नागरिक किसी भी सरकारी विभाग से कोई भी जानकारी ले सकता है बस शर्त यह है की आरटीआई के तहत पूछी जाने वाली जानकारी तथ्यों पर आधारित होनी चाहिए.
यानि हम किसी सरकारी विभाग से उसके विचार नही पूछ सकते. जैसे आप के ईलाके में विकास के कामो के लिए कितने पैसे खर्च हुए है और कहाँ खर्च हुए है, आपके इलाके की राशन की दुकान में कब और कितना राशन आया, स्कूल, कॉलेज और हॉस्पिटल में कितने पैसे खर्च हुए है। पूर्ण जानकारी हासिल कर सकते हैं।
प्रवीन कुमार जी का आरटीआई
के तहत पहला कार्य 2010 में अपने गांव के लिए उमराहट पम्प परियोजना द्वितीय चरण के
निर्माण कार्य के लिए 74 करोड़ रुपये की स्वीकृत करायी।
उन्होने दूसरा प्रोजेक्ट 2011 से 2012 में 1183 लाख रुपये का कार्य
झांसी जंक्शन से भीमसेन जंक्शन तक 205 किमी की सड़क निर्माण कार्य अपने सार्थक प्रयास से अमलीय जामा पहनाया था।
इसके बाद उन्होने अपने गांव के समीप 2.5 किमी नोनापुर सुजौर से सेल्हुपुंर रोड़ निर्माण का कार्य 29 लाख 96 हजार रुपये स्वीकृत कराने कार्य 2012 के समीप कराया था। वही नदीयों के संरक्षण के लिए अपने आस-पास के बंबों में सफाई व निर्माण कार्य कराने के उन्होने सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत विभागीय जानकारी कर उक्त कार्य 52 लाख 40 हजार रुपये का कार्य 219 किमी नहरों की सिल्ट सफाई के कार्य कराने के लिए स्वीकृत कराया।
इसी क्रम में उन्होने सेल्हुपुर से बिड़ौवा 3.9 किमी नई सड़क निर्माण का कार्य 1 लाख 25 रुपये स्वीकृत कराने का कार्य किया। इसी तहत के कार्यो को अपने द्वारा कराते रहते है। वर्तमान में वह पूर्व जोनल परिवेक्षक सूचना का अधिकार अधिनियम टास्क फोर्स के पद पर कार्य कर रहे हैं।